सोशल मीडिया पर सरकार की सख्ती जारी है। सोशल मीडिया पर दूसरों के नाम और फोटो का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को शिकायत के 24 घंटे के भीतर बंद करना अनिवार्य कर दिया है। यह नियम सभी सोशल मीडिया कंपनियों पर लागू होगा। नए आईटी रूल्स के तहत सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया गया है।
फेक न्यूज पर लगाम
सरकार ने कहा है कि नए आईटी रूल्स के तहत इस नियम को अनिवार्य बनाया गया है। इस नियम के बाद दिग्गज सोशल कंपनियों को शिकायत मिलने पर तुरंत फेक अकाउंट बंद करना होगा। इस कदम से फेक अकाउंट के जरिए फेक न्यूज फैलाने पर भी लगाम लग सकेगी। जिस व्यक्ति की फोटो इस्तेमाल कर फेक अकाउंट बनाया गया है, वह खुद या उसकी ओर से कोई भी शिकायत कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रावधान सोशल मीडिया कपंनियों पर प्रभावी हो गए है।
फेक अकाउंट
लोग अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए नामी हस्तियों के नाम और फोटो के जरिए फर्जी अकाउंट बनाते हैं। इन अकाउंट के जरिए फेक न्यूज फैलाना ज्यादा आसान होता है। ये लोग सेलिब्रिटिज के फेक अकाउंट से असली की तरह व्यवहार करते हैं। जिससे जल्दी ही लोग इनसे प्रभावित हो जाते हैं। शिकायत के बाद ऐसे अकाउंट को बंद किया जाएगा। यह नियम सभी सोशल मीडिया कंपनियों जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लागू होगा।